करनाल/समृद्धि पराशर: सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा करनाल जन मिलन कार्यक्रम में आ रहे हैं जन मिलन कार्यक्रम 6 अगस्त को एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में रखा।गया है
सुमिता सिंह ने जाट धर्मशाला आयोजित कार्यक्रम में न्योता देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मिलने के लिए करनाल की जनता को खुला निमंत्रण है।इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि 15 दिन में गन्ने की कीमत का भुगतान करने का दावा करने वाली हरियाणा सरकार बताए कि मिलों के बंद होने के तीन महीने बाद भी किसानों के पैसे का भुगतान क्यों नहीं कर रही उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने माना कि गन्ना किसानों का पेराई सीजन 2022-23 का 266 करोड़ रुपये बकाया हैं किसानों को समय से भुगतान न मिलने के कारण किसान को अपना परिवार चलाने के लिये कर्ज लेना पड़ रहा है
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों से गन्ना खरीद के साथ तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाता था सुमिता सिंह ने प्रदेश सरकार से अपील की कि हरियाणा के गन्ना उत्पादक किसानों की बकाया राशि का ब्याज सहित तुरंत भुगतान करे | उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी का भाजपा का दावा तो पहले ही फेल हो चुका है। उन्होंने याद दिलाया कि 2015-16 में गन्ने का रेट 317 रुपये था, जिसका दोगुना 634 रुपये होता है।
इस हिसाब से भाजपा सरकार को गन्ना किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिये रेट कम से कम 634 रुपये तो करना ही चाहिए। लेकिन मौजूदा सरकार के रहते इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वाला करने वाली सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर, किसानों का खर्चा और किसानों पर कर्जा दोगुना हो गया। डीजल-पेट्रोल, खाद के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कृषि उपकरणों पर टैक्स थोप कर किसानों की कमाई घटाने का काम हुआ है।
इस अवसर पर मोहन मालिक, आशीष मलिक, अमित गुलिया, आलम जी ,आलम मुशरिक, अजय बांगड़, बलजीत दहिया, लाभ सिंह संधू, प्रदीप जागलान ,आशीष शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।