करनाल/समृद्धि पाराशर: हरियाणा मे राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है। विशेष रूप से उतरी हरियाणा में पार्टी दिन प्रतिदिन तरक्की कर रही है। करनाल में 22 मार्च को आयोजित राष्ट्रवादी महासम्मेलन के बाद लोगों की जुबान पर एनसीपी की चर्चाए होने लगी है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार व दूसरे राष्ट्रीय नेताओ के प्रयासो से विपक्षी एकता सिरे चढ़ती दिखने लगी है । पवार इसके केन्द्र बिन्दु है। देश में किसानो की समस्या, बेरोजगारी व महगाई की तरफ केन्द्र व राज्य सरकारो का कोई ध्यान नही है। आज तानाशाही व आलोकतांत्रिक शक्तियों हावी होती जा रही है।
इससे जनता असमंजस में है, कि वह क्या करे और क्या ना करे। जनता इन सरकारों से विमुख होती जा रही है। लोग समय के इंतजार में हैं कि चुनाव आते ही अंहकार मे मगरूर सरकार को उखाड़ फेकेंगे। यह बातें एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि एनसीपी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव यूपीए व दूसरे साथियों के साथ मिलकर कुछ सीटों पर लड़ेगी। इसकी घोषणा शरद पवार 22 मार्च की सभा में कर चुके है। इसलिए सभी आज से ही चुनाव की तैयारी में जुट जायें।
इस अवसर पर पार्टी में शमिल हुए चमेल सिंह कश्यप को प्रदेश संगठन सचिव, चौ. बलजीत सिंह को पानीपत जिला अध्यक्ष, सतनारायण वर्मा को जिला महासचिव पानीपत घोषित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एडवोकेट राम कुमार कश्यप, कृष्ण मराठा महामंत्री, हरीश तनसर प्रदेश युवा महामंत्री, रिशीपल पूर्व सरपंच जिला अध्यक्ष, जय प्रकाश सैनी हल्का अध्यक्ष इंद्री ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रदेश महासचिव रिशिपाल पांचाल ने किया। इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।