चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में रार पर दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट कहा कि अभी कोई संशय नहीं है। प्रदेश को विकास के मामले में गठबंधन सरकार ने जनहित में कार्य किया और करते भी रहेंगे।
चुनाव की घोषणा के बाद ही गठबंधन पर चर्चा करेंगे, फिलहाल सब ठीक है। कांग्रेस-इनेलो के बीच गठबंधन की चर्चाओं पर बोले कि पिछले 6 माह से ऐसी चर्चाएं सुन रहे हैं, करवाएं तो सही।
बीजेपी और जेजेपी अपने-अपने स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में फील्ड में उतरी हैं।
दरअसल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी की नई अनाजमंडी में 53 लाख की लागत से बनने वाली मासाखोर शैड का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान दुष्यंत ने कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में विकास को गति देने के लिए गठबंधन सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जनहित में योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा रहा है।
कहा कि झज्जर से वाया दादरी होते हुए मुख्य मार्ग को राजस्थान तक जोड़ा जाएगा, फोरलेन बनने वाले इस मार्ग की राजस्थान से दिल्ली तक कनेक्टीविटी हो जाएगी। वहीं उन्होंने दादरी में नया बस स्टैंड व बाईपास बनाने की भी घोषणा की।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी ने अपने कार्य पहले की अपेक्षा ज्यादा गति से बढ़ाने का कार्य किया है। दोनों पार्टियां लोकसभा के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटी हैं।
गठबंधन को लेकर मीडिया कई तरह की बातें कर रही है। गठबंधन पर चर्चा नहीं है और सरकार में दोनों पार्टियों के बीच किसी कार्य को लेकर कोई संशय भी नहीं है।