स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के जगाधरी स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में प्रदेश के कई जिलों और यमुनानगर जिले के अलग-अलग जगह से लोग पहुंचे। बिजली, नगरनिगम, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी और कई अन्य समस्याओं को लोगों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
वहीं कुछ शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन पर निर्देश दिए कि जनता के कार्य निश्चित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। लोगों का काम प्राथमिकता के आधार पर करें। किसी भी कार्य को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
उन्होंने जनता दरबार में लोगों को संबोधित करते हुए तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपये देने का जिक्र करते हुए बताया कि अब पीपीपी में दर्ज आय के आधार पर स्वत: प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पेंशन बनी है। पात्रों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां अब विधुरों को भी 40 साल की आयु के बाद 2750 रुपये महीना पेंशन दी जा रही है।
इतना ही नहीं कु ंवारों (45 से 60 वर्ष ) को भी पेंशन देने का निर्णय लिया गया है।  उन्होंने कहा कि समाज को सुखी बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान की ओर ध्यान देना जरूरी है। समाज की खुशहाली के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल संरक्षण, मद्य निषेध आदि की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनता दरबार हर सोमवार और शुक्रवार को जगाधरी में लगता है जो की प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के पास पहुंचते हैं। जनता दरबार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के दिशा-निर्देश देते हैं।
इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *