हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार पूरे हरियाणा भर में 14000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों का संचालन करती है, वर्तमान हरियाणा सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में चार दिवारी बनाने, फेस लिफ्टिंग, पक्का ग्राउंड ,शौचालय सुविधा, पानी सुविधा, स्कूल का रास्ता आदि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर कार्य कर रही है और इसकी शुरुआत जिला करनाल व जिला यमुनानगर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भी हो चुकी है।
कंवरपाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के लोग  हरियाणा के सरकारी विद्यालयो के आधे अधूरे वीडियो पोस्ट कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हरियाणा की समझदार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली, हाल ही में आम आदमी पार्टी के लोगों ने गांव भीलपुरा के सरकारी विद्यालय का आधा अधूरा वीडियो पोस्ट कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया
जबकि सच्चाई इससे कोसो दूर है ,गांव भीलपुरा में छात्रों के पढऩे के लिए नए कमरों का निर्माण करवाया गया है व कमरों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डैस्क की भी व्यवस्था की गई है और कमरों में लाइट का भी प्रबंध है, सरकारी विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति भी है व विद्यालय में विद्यार्थी पढ़ाई भी कर रहे हैं,स्कूल में सफाई व्यवस्था भी उचित है जिसकी पुष्टि भीलपुरा गांव के ग्रामीण भी कर रहे हैं।
गांव भीलपुरा के लोगों ने बताया कि इस प्रकार के गलत वीडियो सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के नहीं डालने चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने गांव भीलपूरा के सरकारी स्कूल की पहले से ही कंडम घोषित खाली बिल्डिंग का वीडियो दिखाकर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल  ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ऐसी घटिया राजनीति का लोगों द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा ,जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है ,दिल्ली व पंजाब में भी आम आदमी पार्टी झूठें वादें बोलकर सत्ता में आई लेकिन अब दिल्ली व पंजाब के लोगों को इनकी असलियत का पता लग गया है और वहां पर आम आदमी पार्टी की खुलकर मुखालफत हो रही है इसी प्रकार हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कहीं भी कोई भी अस्तित्व ना पहले था, ना अब है ,ना ही आगे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *