स्कूल शिक्षा मंत्री एवं वन मंत्री कंवरपाल ने नगर निगम के वार्ड नम्बर 2 जैस्को कालोनी व राजेश कालोनी में 47 लाख राशि से बनने वाली सडक़ व पाईप लाईन डालने के नव निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
नगर निगम के सिनीयर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग भी उनके साथ रहे।  कालोनी वासियों ने इसके लिए शिक्षा मंत्री का आभार जताया। शहरवासियों को अच्छे रास्ते अच्छी सडक़, गली मिले इसके लिए निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विकास के किसी भी काम में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि इन कालोनी वासियों की सडक़ बनाने व पाईप लाइन डालने की समस्या काफी समय से थी, आज इनकी समस्या का निवारण कर दिया गया है।
पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं । वहीं जगाधरी विधानसभा में भी अब तक हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं । जो काम बचे हैं उन्हें भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। जिले के सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है हमारा उद्देश्य यही है कि हर क्षेत्र में समान रूप से काम हो और सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ हम प्रदेश में आए थे और आज वह नारा हमने सार्थक करके दिखाया है । किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव हमारी सरकार में किसी के साथ नहीं हुआ । हम प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के लिए काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे के साथ मनोहर सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है । आगे भी इसी प्रकार हमारी सरकार विकास कार्य करवाती रहेगी । जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो भरोसा जताया है उस भरोसे पर खरा उतरते हुए आज जन कल्याण के लिए काम किया जा रहा है ।
जब से हमारी सरकार बनी है न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हम काम करवा रहे हैं। जिस प्रकार से जनता का प्यार और भरोसा हमें मिल रहा है आने वाले समय में केंद्र और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *