करनाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को करनाल, नीलोखेड़ी और घरौंडा क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा निकाली और रोड शो किया। भीषण गर्मी और तबीयत खराब होने के बावजूद मनोहर लाल वोट मांगने लोगों के बीच पहुंचे।

बता दें कि इस प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। मनोहर ने इस दौरान जहां पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला वहीं, प्रदेश की भाजपा सरकार के काम गिनवाए और आने वाली 25 मई को भाजपा के समर्थन में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने लोगों के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हमने युवाओं को बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरी दी। प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार के समय में कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा पड़ा था। हर कोई उनके कारनामों से त्रस्त था, लेकिन भाजपा सरकार के आते ही कानून व्यवस्था में सुधार हुआ, लोगों का विकास हुआ।

मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं और किसानों की जिंदगी बदल दी। प्रदेश में हर तरफ समान विकास हुआ है। केंद्र में मोदी सरकार ने भी देश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। किसानों, युवाओं, महिलाओं, जवानों और बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान दिया है।

आगे भी सभी के विकास के लिए योजनाएं लेकर आएंगे। प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए मैं सभी प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं कि 25 मई को मोदी जी और ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री बनाना है।

सभी 11 सीटों पर कमल खिलाएं
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 सीटों (एक विधानसभा और 10 लोकसभा)  पर कमल का फूल खिलाकर, अबकि बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में हरियाणा अपना पूरा योगदान दे। ध्यान रखें आपको करनाल में दो कमल के फूल (एक विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट) खिलाने हैं।

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मैं जहां-जहां भी गया। वहां भारी भीड़ को देखते हुए मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस बार प्रदेश की जनता ने भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना लिया है। आदरणीय मोदी जी ने ऐसे कई काम किए हैं जो आज तक कोई पीएम नहीं कर पाया।

समाज के हर वर्ग का विकास किया है, भारत का रुतबा और मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है। कश्मीर से धारा 370 हटाई, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण करवाया, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाई।

इसलिए आप सभी मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बनाएं, ताकि जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जा सके। सभी प्रदेशवासी मतदान में बढ़ चढक़र भाग लें और प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा को जिताने का काम करें।

जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़
भीषण गर्मी के बीच मनोहर की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान मनोहर का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर पूर्व सीएम का स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।

कई स्थानों पर पूर्व सीएम को लड्डओं से भी तौला गया। 46 डिग्री तापमान के बीच भी मनोहर को सुनने के लिए जनसभा और रोड शो के दौरान लोग डटे रहे। इस दौरान मनेाहर ने कहा कि मैं सबको मोदी की ‘राम राम’, सीएम नायब सैनी और मनोहर की राम राम देने आया हूं। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा।

यहां-यहां किया जनसंपर्क
और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सुबह ही जनसंपर्क यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने करनाल में अनिल गांधी, पुरानी सब्जी मंडी में अनूप भारद्वाज, कलामपुरा में सरपंच रणजीत सिंह, डबरी में सरदार बलविंदर सिंह, रतनगढ़ में सरंपच प्रतिनिधि प्रवीण, मेहता फार्म हाउस में मेहर सिंह, पूरण चंद, करनाल में रजत शर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, सुभाष सैनी एडवोकेट और डॉ राजबीर सिंह डागर द्वारा आयोजित जनसभाओं में शिरकत की और भाजपा को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, सुभाष चंद्र, मीना चौहान, सुरेंद्र टाया, शिवनाथ कपूर, राजेश शर्मा, सतनाम आहूजा, देवेंद्र शर्मा, रजनीश शामगढ़, श्रीकांत सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *