राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की ओर से 18 अगस्त को करनाल के अनमोल गार्डन में किए जाने वाले पंजाबी महासम्मेलन को लेकर शुक्रवार को महासभा के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की।

प्रमुख तौर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता व महासम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने पत्रकारों को संबोधित किया।

साथ में जिला अध्यक्ष पराग गाबा, ललित अरोड़ा, पूर्व मंत्री भीम मेहता व कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह मौजूद रहे।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने कहा कि पंजाबी महासम्मेलन हरियाणा में भाईचारे की मिसाल कायम करेगा। अभी तक पंजाबी समाज को राजनीति में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली है।

अपनी मेहनत के बल पर पंजाबियों ने तरक्की की है। किसी भी समाज को आगे बढऩे के लिए राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी होती है।

उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। पंजाबी समाज की मांगों को उनके समक्ष उठाया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने कहा कि पंजाबी समाज हरियाणा में पंजाबी वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग कर रहा है। हमने भले ही मेहनत के बल पर तरक्की की हो, मुकाम हासिल किए हों, लेकिन अभी भी समाज के काफी लोग पिछड़े हुए हैं।

उनके कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ही पंजाबियों को सम्मान मिल सकता है। महासम्मेलन में विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पंजाबी उम्मीदवार उतारने की मांग कांग्रेस नेताओं से की जाएगी।

इस अवसर पर भीम मेहता, त्रिलोचन सिंह, पराग गाबा, ललित अरोड़ा, मनोज वधवा, अशोक खुराना, गुरविंदर कौर, नरेंद्र बांबा, राजिंदर अरोड़ा, रजत खन्ना, गगन मेहता, ललित आहूजा व राजन अरोड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *