प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल बरोदा  हल्के  के गांव कथुरा में पहुंचे.. जेपी दलाल ने ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब होने पर दुख व्यक्त किया है..  किसानों की फसल क़े नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी..
वहीं उन्होंने पंजाब पर निशान सताते हुए कहा कि  पंजाब में दो फसलों पर एसपी की खरीद होती है जबकि हरियाणा में 14 फसलों पर एसपी खरीद की जाती है..पंजाब से जब भी पानी मांगा जाता है तो एक बूंद भी पानी देने से इनकार कर दिया जाता है.. किसान के नाम पर ऐसा ट्रेंड चल गया है कि कहीं भी किसी भी कोने में 10 आदमी बिठा  दिए जाते हैं…
वही जेपी दलाल ने कहा है कि  बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ने से  बीजेपी पार्टी 400 पार  पहुंच पाएगी. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते  हुए कहा कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में काफी फर्क है..भाजपा  पन्ना प्रमुख तक  पहुंच चुके हैं और वहीं कांग्रेस में अभी तक जिला  अध्यक्ष भी नहीं बन पाए हैं..
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि बड़े दुख की बात है कि भारी ओलावृष्टि हुई है. किसानों ने बहुत ज्यादा मेहनत की  थी.. जिसके चलते एक किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है..
जेपी दलाल ने कहा है कि शाम के समय कई क्षेत्रों का भी उन्होंने जायजा लिया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी इस विषय में बातचीत हुई है और उनके माध्यम से ट्विट भी किया गया है..किसानों  की फसल नुकसान  की भरपाई की जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान भी लिया है..
किसान भाइयों की मदद पूरी तरह से की जाएगी.. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पहले से पूरी तरह से तैयार रहती है.. वहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में काफी फर्क है.. उन्होंने कहा है कि भाजपा के पन्ना प्रमुखता के कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और वहीं कांग्रेस में अभी तक जिला  अध्यक्ष भी नहीं बन पाए हैं..
वहीं उन्होंने यह भी कहा है की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया जाएगा और लोगों जिस प्रकार का विश्वास बड़ा है उसे यह तय है कि बीजेपी पार्टी 400 पार  पहुंच पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *