हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने उम्मीद करते हुए कहा कि वर्ष 2047 में जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री आज अंबाला के गांव खतौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, उपायुक्त डा0 शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, केन्द्र सरकार से सचिव जितेन्द्र अहलावत भी मौजूद रहे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

हमें 37 विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होना है- विज

श्री विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं।

हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

विकसित संकल्प यात्रा का मुख्य उदेश्य, लोगों को योजनाओं को लाभ दिलवाना- विज

उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि सरकार आपके द्वार आकर चाहे वह गांव हैं, या वार्ड हैं, वहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है।

उन्होंने कहा कि आज इस यात्रा की शुरूआत अंबाला के गांव खतौली से हुई है और यह यात्रा जिला अम्बाला के प्रत्येक गांव व वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी।

आज पूरे भारत में विकसित भारत यात्रा का शुभारम्भ किया गया है। हरियाणा में भी 6200 गांवों में यह यात्रा आयोजित की जाएगी। केन्द्र में मौजूद सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार विकास के निरंतर कार्य कर रही है।

‘‘मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं, जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए’’- विज

उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गये, मैंने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सडक़ों का निर्माण हो, धर्मशालाओं का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो।

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं, जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए’’। अभी हाल ही में मैने अपने विकास निधि से जिला अम्बाला के जो गांव उनकी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं, उनमें स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिये राशि दी है। स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही सभी गांव जगमग गांव दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *