हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री और नागरिक उडडयन मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में अंबाला में स्थापित होने वाला घरेलू एयरपोर्ट फलाईंग एयरपोर्ट के रूप में तीसरा एयरपोर्ट होगा।

उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को पुनः विकसित कर एक समय पर 200 यात्रियों को सेवाएं दी जा सकेंगी।

उन्होंने बताया कि अंबाला से श्रीनगर, बनारस, जयपुर, अमृतसर और दिल्ली के उडान हेतू नागरिक उडडयन विभाग द्वारा आवेदन दिया गया हैं उन्होंने कहा कि अंबाला का यह एयरपोर्ट रणनीतिक तौर पर एक केन्द्र रहेगा जिससे यहां के आसपास के क्षेत्र के लोगों को कनैक्टीविटी का लाभ होगा।

श्री चौटाला ने कहा कि पिछले चार सालों में एयर कनैक्टिविटी बढ़ी है और देश में एसी ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की संख्या लगभग 14 करोड है जबकि एयर की इकोनोमी श्रेणी में सफर करने वालों की संख्या 17 करोड यात्रियों की रही है अर्थात आने वाले समय में लोग एयर कनैक्टिविटी की ओर बढेगें।

उन्होंने कहा कि उडडयन इण्डस्ट्री में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है और यह तेजी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि हिसार में स्थापित किए जाने वाले एयरपोर्ट के बजट को 38 करोड रूपए से बढाकर 957 करोड रूपए किया गया हैं उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर, करनाल, नारनौल, भिवानी में पायलट प्रशिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे हैं और भिवानी व नारनौल में 170 बच्चे पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिनमें से 29 बच्चे इंडिगों व एयर इंडिया में नौकरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *