करनाल/भव्या नारंग: करनाल की मेरठ रोड नजदीक नहर कॉलोनी के पास कांग्रेस की पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के 10 सितंबर को करनाल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया और उपस्थित लोगों को करनाल के एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 सितंबर को होने वाले कांग्रेस पार्टी के जनमिलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगामी 10 सितंबर को करनाल में जनमिलन कार्यक्रम में शामिल होकर करनाल की जनता से रूबरू होंगे और लोगों को मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में जानकारी देंगे।  उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता संबोधित करेंगे और करनाल की जनता से रूबरू होंगे सुमित सिंह ने मौजूदा सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में हर वर्ग परेशान और दुखी है महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है किसान भी फसलों के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान है जिसके चलते हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह करनाल की जनता से रूबरू होंगे और कांग्रेस की सरकार आने पर जो कल्याणकारी नीतियां चलाई जाएगी उनके बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे ।

इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और इस लहर में मौजूदा सरकार का आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से सफाया हो जाएगा  बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता  सिंह के साथ रोहतास लाठर, यूथ कांग्रेस के प्रधान मनिंदर सिंह,बाल किशन, ओम प्रकाश, रविंदर, सुभाष, रमेश मलिक, बॉबीपांचाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *