करनाल/समृद्धि पाराशर: हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज जुंडला गेट में वाल्मीकि कुम्हार मोहल्ला सैनी मोहल्ला लाल कुआं से होते हुए जुंडला गेट बाजार तक पहुंची जिसमें पूर्व विधायिका के साथ सैकड़ों की संख्या में जुंडला गेट निवासी और वाल्मीकि समाज ने पूर्व विधायिका सुमिता सिंह को विश्वास दिलाया है कि वाल्मीकि समाज हमेशा से ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी रहा है और पहले की तरह भी अबकी बार सुमिता सिंह के साथ हाथ जोड़ो यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं सुमिता सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए ‘भ्रष्ट जुमला पार्टी’ के नाम से बीजेपी पर ताना कसा’।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देश में फैली नफरत के खिलाफ थी और अब ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें, किसानों की आत्महत्या, दलित बहुजन समाज पर हुए अत्याचार गलत GST सिस्टम, नोटबंदी, 8 सालों बीजेपी के भ्रष्टाचार और गलत फैसलों के खिलाफ जनता के बीच जाकर विरोध करने के लिए निकाली जाएगी।
पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने आरोप लगाया कि संसद में एक बार फिर बीजेपी सरकार का एससी, एसटी, ओबीसी के खिलाफ पूर्वाग्रह सामने आया है। आरक्षण तोड़ने की दलील देने केन्द्र सरकार अपना बचाव करने में लगी है। बीजेपी सरकार ने एससी-एसटी के हितों पर कुठाराघात किया है। दलितों पर हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
दलितों के रोजगार के बैकलॉग व नौकरियों को खत्म करना तथा दलितों के लिए चलाई जा रही स्कीमों के बजट में सरकार द्वारा कटौती की जा रही हैं इस मौके पर सुमिता सिंह के साथ चमन लाल सुशील कुमार विनी अशोक दुग्गल वरुण कंबोज रोहित जोशी, दया, गौरव ढिल्लों ,संजय कुमार चंदेल ,टिंकू वर्मा, कपिल , हरद्वारी लाल ,भारत भूषण, हर्ष ,मनोज, राजकुमार, करण अशोक ,राहुल भारती, रिंकू ,विनोद, पप्पू सहोत्रा ,प्रकाश , धर्मपाल कौशिक, समसीधा,बसंत, पप्पू जी आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे