घरौंडा/करनाल/कीर्ति कथूरिया : घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा को 55 करोड़ की 60 परियोजनाओं की सौगात मिली है जिनका आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअली तौर पर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।
उक्त परियोजनाओं के लिए विधायक ने क्षेत्र के लोगो की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी हल्कों में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं।
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले की सवा तीन सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया है। देश में हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य जारी है। मुख्यमंत्री को गरीबों की विशेषतौर पर चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई की 15 करोड़ की लागत से कंबोपुरा के पास बनने वाले अंडरपास से कई गांवों के लोागों को फायदा होगा।
उन्होंने विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में गांव कुटैल से पीपलीवाली रोड को मजबूत बनाने पर 114.62 लाख रूपये, गांव कुटैल से कैरवाली रोड पर 112.71 लाख रूपये, जीटी रोड से हसनपुर से होते हुए रसीन तक 120.09 लाख रूपये, जीटी रोड से झीमरहेड़ी रोड पर 26.85 लाख रूपये, जम्मूखाला अप्रोच रोड पर 11.47 लाख रूपये,
उपली से रसीन रोड पर 86.95 लाख रूपये, फैजअलीपुर से कैरवाली रोड पर 151.78 लाख रूपये, हसनपुर से शिव मन्दिर पर 6.60 लाख रूपये, घरौंडा से ज्ञानपुरा रोड पर 208.76 लाख रूपये, फैजअलीपुर- कैरवाली रोड से ड्रेन घाट पर 49.3 लाख रूपये, लालूपुरा से अमृतपुर रोड पर 209.49 लाख रूपये, कुटैल से ऊंचा समाना रोड पर 211.3 लाख रूपये की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों को चौड़ा व मजबूत बनाया जाएगा।
इसी प्रकार से जीटी रोड से बजीदा जाटान रोड पर 13.5 लाख रूपये, करनाल मेरठ रोड से रांवर तक 54.39 लाख रूपये, करनाल मेरठ रोड से गंजो गढ़ी रोड तक 217.07 लाख रूपये, कुटैल से मुबारकबाद रोड पर 27.29 लाख रूपये, फैजअलीपुर माजरा अप्रोच रोड पर 20.71 लाख रूपये, फैज अलीपुर माजरा से कुटैल हाई स्कूल रोड पर 216.99 लाख रूपये, बस्ताड़ा से ज्ञानपुरा रोड पर 89.39 लाख रूपये, मुबारकाबाद से बस्ताड़ा रोड पर 163.27 लाख रूपये,
जमालपुर से बरसत रोड पर 221.16 लाख रूपये, पानीपत बरसत रोड पर 368.74 लाख रूपये, घरौंडा रेलवे स्टेशन से आरयूबी पर 46.30 लाख रूपये, करनाल मेरठ रोड से रांवर रोड पर 218.33 लाख रूपये, जीटी रोड से मदनपुर रोड पर 18.98 लाख रूपये, जीटी रोड से बजीदा जाट्टान रोड पर 35.91 लाख रूपये, डाहा बजीदा से सिरसी अप्रोच रोड पर 81.20 लाख रूपये,
करनाल इंद्री रोड से कर्ण लेक उंचाना रोड पर 132.53 लाख रूपये, 100 लाख की लागत से वेस्टर्न बाइपास फेज-1 में अंडरपास, 218.75 लाख रूपये की लागत से बजीदा जाट्टान से रिषी नगर रोड, मेन रोड से टीकरी कैलाश रोड पर 286.75 लाख रूपये तथा करनाल मेरठ रोड से रांवर रोड पर 218.33 लाख की राशि लोक निर्माण विभाग द्वारा खर्च की जाएगी।
विधायक ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुटैल में 386 लाख की लागत से बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इसके अलावा गांव फरीदपुर में 1 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से 2 अमृत सरोवर प्लस परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।