नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: गीतिका सुसाइड केस से बरी होने के बाद पहली बार सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल के साथ दिल्ली में मुलाकात की। कांडा सीएम के दिल्ली दौरे में व्यस्त होने के कारण कल ही सिरसा से गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए थे।मुलाकात को लेकर कांडा का कहना है कि सिरसा में बाढ़ सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है,जिसमें सिरसा के विकास प्रोजेक्ट को लेकर मंथन किया गया। जिस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया है।
गौर रहे कि गीतिका सुसाइड केस में दिल्ली की राउस एवेन्यु कोर्ट ने 25 जुलाई को सिरसा हलोपा विधायक गोपाल कांडा पर आरोप साबित न होने पर बरी किया है। इस केस में 32 पुलिसकर्मी, 5 जज, 65 गवाह थे। गवाह होने के बाद अभियोजन पक्ष ये साबित नहीं कर सकता कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्डा ने उसे प्रताड़ित किया था। गीतिका कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी और कांडा उसके प्रति आकर्षित था। कांडा के खिलाफ 5 अगस्त 2012 को मामला दर्ज हुआ था।