चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल हल्के के दो गावों में गौ सेवा आयोग द्वारा आयोजित चारा अनुदान वितरण समारोह में शिरकत कर दो गोशालाओ में 5 लाख 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
सहकारिता मंत्री ने बावल विधानसभा के गांव सांझरपुर की गौशाला में 2 लाख 32 हजार 750 रुपए की राशी गौमाता के उत्थान हेतु गौ सेवा समिति को अनुदान के रूप में दी। इसी प्रकार गांव रालियावास की गौशाला को भी 2 लाख 82 हजार 750 रुपए की राशी सौंपी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गौमाता के उत्थान हेतु गौ सेवा समितियों को अनुदान देने का कार्यक्रम बनाया है और अलग से बजट का भी प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार पंजीकृत गौशालाओं को अनुदान दिया जा है ताकि गौशालाओं में गायों के लिए पर्याप्त प्रबंध हो सके। इसके अलावा गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।