हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन, पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना ही सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार रात दिन काम कर रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जगाधरी खण्ड के गांव कोट बसावा सिंह व डारपुर में आयोजित विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केन्द्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गरीब कल्याण स्वप्र को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्घ है। सरकार का मानना है जब तक समाज के अंतिम पङ्क्षक्त में खड़े व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास नही हो जाता तब तक राष्टï्र के पुननिर्माण का सपना अधूरा है। इसके लिए सरकार द्वारा वंचित लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में सरहानीय कदम उठाए जा रहे है।
मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है। मंत्री ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से 100 लोगों में से 60 गरीब परिवार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले इसके लिए लोगों को स्व रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नम्बर ज्यादा मिलेेंगे और 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे। हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है।
मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्व रोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *