आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को थानेसर की अनाज मंडी में बीज के लिए लाइन में लगे किसानों की समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार किसानों को परेशान कर रही है।

किसान बीज के लिए कई कई घंटे लाइन में लगे रहते हैं और बीजेपी सरकार ब्लैक में बीज बेच रही है। इसलिए हरियाणा के लोग बीजेपी से नफरत करने लगे हैं। मैं बीजेपी सरकार को चेतावनी देता हूं कि सरकार व्यवस्था को सुधारे और किसानों को बीज उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि ये देश के अन्नदाता हैं यदि इनको बीज के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है और बीज ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है तो ये स्थिति सही नहीं है। किसान बीज के लिए रात को दो बजे लाइन में लग जाते हैं इसके बावजूद भी इनको बीज नहीं मिल रहा। हरियाणा सरकार किसानों की परेशानी की ओर ध्यान दे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज पूरा प्रदेश लाइन में लगा रखा है। सरकार किसान को पहले बीज के लिए फिर खाद के लिए और उसके बाद बिक्री के लिए लाइन खड़ा करके रखती है। यदि किसान की फसल खराब हो जाए तो बीजेपी सरकार मुआवजा नहीं देती, केवल पोर्टल पोर्टल खेलती रहती है। बीजेपी किसानों के साथ दुश्मनी निभा रही है।

उन्होंने कहा कि तीन तीन दिनों से हजारों किसान लाइन में लगे हैं लेकिन बीज नहीं मिल रहा। न इनके लिए पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। इस अव्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार है।

इस खराब व्यवस्था को सुधारने के लिए मैं राज्यपाल और प्रदेश के कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री हरियाणा की जनता का विश्वास खो चुके हैं। ये सरकार पहले ही अल्पमत में चल रही है। प्रदेश में बीजेपी जनता का भरोसा खो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों से नफरत करती है। बीजेपी ने कुरुक्षेत्र के पीपली से ही किसानों पर लाठियां बरसाने की शुरूआत की थी। उसके बाद 3 काले कृषि कानून लेकर आए, जिस कारण किसानों को सवा साल से ज्यादा समय तक दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष करना पड़ा और 750 से ज्यादा किसानों को शहादत देनी पड़ी।

अब किसानों को बीज के लिए भी रात को 2 बजे लाइन में लगकर संघर्ष करना पड़ रहा है। बीजेपी ने जो जुल्म किसानों पर किया है, उसका जवाब जनता वोट से देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *