करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने और सीईटी पास सभी अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में अवसर प्रदान करने की मांग की है। जिला प्रधान बलविंद्र सिंह की अगुवाई में इस बाबत एक ज्ञापन हरियाणा सरकार के नाम डीसी कार्यालय में सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। पिछले दिनों प्रदेश में तीन लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की। ये सभी सरकारी नौकरी के योग्य हैं। सरकार की ओर से सभी अभ्यार्थियों को मौका नहीं दिए जाने और बार-बार परीक्षाओं को स्थगित करने या टालने की वजह से प्रदेश के युवाओं में आक्रोश है।
जिला प्रधान बलविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ चार गुणा अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित करना कानूनी और व्यवहारिक दृष्टि से गलत है। आप की मांग है कि सभी खाली पदों को तुरंत भरा जाए और सभी सीईटी पास अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाए। इस अवसर पर जिला प्रधान बलविंद्र सिंह, प्रदेश सचिव जयपाल शर्मा, जिला सचिव संजीव मेहता, अजीत सिंह, रणबीर आर्य व सोनू आदि मौजूद रहे।