हरियाणा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की डिमांड चुनावी राज्यों में बढ़ गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से लगातार भाजपा नेताओं की लिस्ट मांगी जा रही है। दो दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं की ड्यूटी तो लग भी चुकी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी दो दिन तक राजस्थान होकर आए है।
बहादुरगढ़ पहुंचे धनखड़ ने कहा कि  राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है क्योंकि वहां की जनता कांग्रेस शासन से पूरी तरह निराश हो चुकी है । धनखड़ ने कहा कि चुनावों में हरियाणा की बड़ी डयूटी लगने वाली है। उनसे 50 नेताओं की सूची और मांगी गई है।
उन्होंन कहा कि अभी तो जिला संभालने वाले गए हैं। इसके बाद विधानसभा संभालने वाले जाएंगे और फिर बूथ संभालने वाले कार्यकर्ता भी चुनावी राज्यों में भेजे जाएंगे।
ओमप्रकाश धनखड़ सेवा और स्वच्छता पखवाड़े के तहत बहादुरगढ़ आए थे।  यहां उन्होंने शहीद स्मारक स्थल के बाहर सफाई कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को नमन करने के साथ शहीद स्मारक स्थल पर पौचा लगाकर सफाई भी की।
धनखड़ ने अपनी जेब से रूमाल निकालकर शहीद स्मारक स्थल के पत्थरों की जोश के साथ सफाई की । उनकी देखादेखी दूसरे भाजपा कार्यकर्ता भी शहीद स्मारक स्थल की सफाई करते नजर आए। धनखड़ ने कहा कि शहीद स्मारक स्थल ही आजादी के तीर्थ है और यहां तीर्थ की भावना से ही सबको आना चाहिए।
उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों और एनएसएस , एनसीसी के युवाओं से हर घर मिट्टी अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर शहीद परिवार और हर गांव की मिट्टी इंडिया गेट के वार मेमोरियल पर लगनी है जो देश के सभी शहीदों का स्मारक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *