दिल्ली/समृद्धि पराशर: हरियाणा बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दौरे पर हैं। शहीदी दिवस पर वह वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह हरियाणा के मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री जजपा नेता और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला के रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के साथ बजट को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कई और राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार का केंद्रीय मंत्रियों को फीडबैक देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।