करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा के युवाओं को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने और रोजगार के रास्ते खोलने के लिए कांगे्रस 20 जुलाई को सीएम सिटी में युवा अधिकार यात्रा निकालेगी। बड़ी बात है कि कांगेे्रस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा व नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी यात्रा की अगुवाई करेंगे। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने नीलकंठ ढाबा पर करनाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीटिंग की अध्यक्षता घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस नेता भूपिंद्र लाठर ने की। कार्यकर्ताओं को युवा अधिकार यात्रा के लिए डयूटियां सौंपी गई।

इस मौके पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकारों ने युवाओं के साथ धोखा किया है। युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आईं मोदी और मनोहर सरकार अब सार्वजनिक विभागों का निजीकरण पर तुली है। भर्ती के नाम पर युवाओं की परीक्षाएं ली जाती है और बाद में मामलों को कोर्ट में पहुंचा कर युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए युवा अधिकार यात्रा निकालने का आह्वान किया है। जिले स्तर की इस यात्रा में हजारों युवा और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जीटी रोड स्थित विवान पैलेस से यात्रा शुरू होगी और सीएम आवास का घेराव करने के लिए हजारों युवा एक साथ पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर और श्रुति चौधरी के साथ-साथ हरियाणा के कई वरिष्ठ और युवा नेता यात्रा में शामिल होकर युवाओं का जोश बढ़ाएंगे। इस अवसर पर सुखराम बेदी, जोगिंद्र वाल्मीकि, संजीव कांबोज, राजिंद्र नंबरदार व सुनेहरा वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *