जगाधरी/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि लोगों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। प्रदेशवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कर्तव्यबद्ध है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया गया है।
कंवरपाल ने आज जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र प्रगति और विकास का मुख्य आधार है। सड़क तंत्र को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की सड़कों की मरम्मत का प्रावधान किया गया है।