करनाल/समृद्धि पराशर: घरौंडा और इंद्री हलके में पडऩे वाले 30 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के पानी ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों को बहुत भारी नुकसान हुआ है। शनिवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट निर्मल सिंह स्टौंडी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने गांव सुभरी, माजरा, नवीपुर, जडौली, महमदपुर, रसुलपुर व बजीदा जाटान में पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। ग्रामीणों की हर संभव मदद करने का आश्ववासन दिया।
निर्मल सिंह स्टौंडी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनकी मदद करने के लिए सामुहिक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने समय रहते इंतजाम किए होते तो बाढ़ से नुकसान नहीं होता। आम आदमी पार्टी ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करना चाहती, लेकिन सरकार को उनके फर्ज याद दिला रही है। सरकार को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे।
इस अवसर पर राज सरपंच बजीदा जाटान, संदीप पूर्व सरपंच सुभरी, अमित सरपंच सरफाबाद माजरा, संदीप पूर्व सरपंच माजरा, ब्रह्मदत्त पूर्व सरपंच जडोली, नरेश रंगा एडवोकेट, सचिन डाकवाला,सुभाष माजरा, विक्रम महमदपुर, बहादुर नली खुर्द ,संजीव नली खुर्द व जसवीर सुभरी मौजूद रहे।