चण्डीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार फरीदाबाद की सेक्टर-41, 42 व 43 के साथ लगती ग्रीन फील्ड कॉलोनी को विकसित कराएगी। इसमें आंतरिक सडक़ों का निर्माण व मरम्मत का कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाया जाएगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने यह जानकारी आज यहाँ हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक सीमा त्रिखा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी।
उन्होंने सदन को इस बात के लिए अवगत करवाया कि इस कॉलोनी की सड़कों का निर्माण कार्य में कुछ लोग व्यक्तिगत हितों के लिए न्यायालयों में चले गए। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों की देखभाल व रखरखाव का कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा तथा सरकार अपने स्तर पर ही ग्रांट जारी करेगी।