हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर ट्विट से तो हमला बोला ही है, साथ ही मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की मानसिकता की कलई खोलकर रख दी। अनिल विज आज घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण के फार्म हाउस पर पहुंचें थे। जहां पर विधायक व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनिल विज का गुलदस्तो से स्वागत किया।

अनिल विज ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ देश का ही फिगर नहीं है बल्कि विश्व का सम्मानित चेहरा है और कांग्रेसी कह रहे है मोदी तेरी कबर खुदेगी। कांग्रेस पार्टी को जहां जाना था वहां जा चुकी है और मोदी जी को कह रहे है कि तेरी कबर खुदेगी और कांग्रेस को जवाब देने के लिए ही उन्होंने आज ट्विट किया है।

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को अनिल विज ने ढोंग करार दिया है। अनिल विज ने कहा कि यह तो कांग्रेस का ढोंग है, कांग्रेस को कहां हाथ से हाथ जोडऩा है, इन्होंने तो तलवारों से सिर कटवाए है, ये हाथ से हाथ जोडऩे वाले नहीं है। इन्होने तो 1947 में देश का विभाजन करके एक लाख लोग मरवा दिए। 1984 में देश में दिल्ली में भी कतलेआम करवाया, ये हाथ से हाथ मिलाने वाले नहीं है।

अनिल विज ने कांग्रेस हाथ से हाथ अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि दूसरो से हाथ से हाथ तो बाद में मिलाना पहले अपने हाथ तो मिलालो। पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा किरण चौधरी और कुमारी सैलजा से तो हाथ मिलाले। दूसरो के हाथ से हाथ तो बाद में देखना।

एनसीआरबी की रिपोर्ट में 27 प्रतिशत महिला उत्पीडऩ के बढ़े मामलो के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि वे रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन महिला उत्पीडऩ मामलों को लेकर कानून व्यवस्था मेनटेन की गई है। किसी भी तरह के मामलों पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने के लिए डायल-112 का नेटवर्क खड़ा किया हुआ है, जिसका औसत रीच टाइम आठ मिनट तक का है, जिससे काफी राहत भी मिली है।

नासिर जुनैद हत्याकांड पर अनिल विज ने कहा कि यह मामला राजस्थान पुलिस का है। ज्यूरिडिक्शन भी राजस्थान ही है और मामला भी राजस्थान में ही दर्ज हुआ है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। जांच तो उन्होंने करनी है। राजस्थान सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जिस प्रकार से पुलिस की साईटिफिक जांच होनी चाहिए, वैसे ही करें, लठम लठा जांच मत करो। उसका रिएक्शन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *