करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की आजादी गौरव यात्रा का काछवा गांव, चांद सराय व मंगल कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए। इस यात्रा का आगाज राजीव गांधी की जयंती के दिन किया गया था।

सुरेश गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को सुना। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के पास रोजगार नहीं है। राशन कार्ड तक काट दिए गए। महंगाई आसमान छू रही है, ऐसे में परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। खासतौर पर एससी समाज की महिलाओं ने कहा कि महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है। लोगों ने कहा कि वह कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है।

इस मौके पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। छह हजार रुपए मासिक पेंशनन देंगे। प्रोपर्टी आईडी को खत्म कर दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए खास योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है।

विकास नहीं बल्कि हरियाणा को बर्बादी की रास्ते पर लेकर जा रही है। सीएम मनोहर लाल से मांग करते हैं कि युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करें। बाढ़ प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। बाढ़ से जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिवारों को 25 लाख रुपए दिए जाएं।

इस अवसर पर सुखराम बेदी, जोगिंद्र वाल्मीकि, संजीव कांबोज, राजिंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, ओमप्रकाश सलूजा, किरणपाल गर्ग, डा. चंद्रमणि नारंग, राजेश पधाना, नरेश, सर्वजीत, भीम, दिलबाग, विजय सैनी, अशोक दुग्गल, राजकुमार धानक, नीतिन खन्ना, राम कुमार कश्यप, दिलीप कुमार, कालीचरण, टोनी कक्कड़, बिट्टू संधु, रिंकल दाबड़ा व शम्मी खोड़े आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *