बल्लभगढ़/भव्या नारंग: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास कार्यों की घोषणाओं के तहत हो रहे कार्यों सहित बल्लभगढ़ में चल रहे अन्य विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए ताकि जिले में की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रुके हुए काम और शहर की सफाई को लेकर निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था जैसे कि ज्यादातर गलियों में सीवर पानी, साफ-सफाई की ज्यादा दिक्कतें हैं, को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।