हिसार/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को कहा कि महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा एक नवंबर से चालू हो जाएगा।
क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हिसार से नौ रूटों पर विभिन्न राज्यों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने हिसार में कहा कि विभिन्न कार्य पूरे होने के बाद यात्री इन मार्गों पर यात्रा कर सकेंगे।
चौटाला ने कहा कि एयर इंडिया के कर्मी वहां से उड़ान प्रशिक्षण संचालन शुरू करने के सिलसिले में आगामी हिसार हवाईअड्डे के निरीक्षण के लिए आएंगे।
उन्होंने कहा कि तीन अन्य कंपनियां भी हिसार में उड़ान प्रशिक्षण संचालन शुरू करने की दौड़ में हैं, जिसके लिए जल्द ही खुली निविदा निकाली जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मई में एयरपोर्ट की चारदीवारी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, “सुरक्षा के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक वॉच टावर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट पर टैक्सीवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। उन्नत लाइटिंग सिस्टम आ चुके हैं और अगले महीने से लगा दिए जाएंगे।