हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति ग्रुप ए व बी वर्ग के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करके अनुसूचित जाति वर्ग के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि इस सराहनीय और स्वागत योग्य कदम से साबित हो गया है कि वे गरीब वर्ग के सच्चे हितैषी हैं।

सहकारिता मंत्री आज चण्डीगढ में अनुसूचित जातियों के विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। यह एसोसिएशन अनुसूचित जाति ग्रुप ए के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के मामले में सहकारिता मंत्री का भी धन्यवाद करने आए थे।

इस अवसर पर हिसार जिले के कई पंचायत प्रतिनिधियों सहित गांव बधावड़ के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सहकारिता मंत्री का आभार जताया। बधावड़ पंचायत प्रतिनिधियों के अनुरोध पर सहकारिता मंत्री ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 27 नवम्बर को हिसार के गांव बधावड़ में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर भवन का लोकार्पण करने की सहमति जताई।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा का गठन हुआ है तब से लेकर इस सरकार से पहले तक किसी भी मुख्यमंत्री ने ग्रुप ए व ग्रुप बी में अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया था। हालांकि इसकी मांग अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी संगठनों द्वारा लम्बे समय से उठाई जा रही थी।

डा. बनवारी लाल ने बताया कि इस काबिले तारीफ कार्य के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्मान समारोह आयोजित कर अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी संगठनों द्वारा आभार जताया जाएगा।

डा. बनवारी लाल ने आरक्षण के मामले को गौरव का विषय बताते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के लिए प्रत्येक काडर अनुसार पोस्ट का रोस्टर बनाकर लाभ दिया जाएगा। इस कार्य लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशनों ने सहकारिता मंत्री का मुंह मीठा करवाया और बुक्के भेंटकर आभार जताया।

इस अवसर पर टीचर एसोसिएशन के प्रधान डा. दिनेश नाम्बियार, अनुसूचित जाति कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा सिविल सचिवालय चण्डीगढ के प्रधान दीपेन्द्र सिंह, सत्यवान सरोह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *