अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने अपनी आंखों में विकसित भारत का सपना संजोया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का सपना संजोया है और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात उस सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।
विज आज अंबाला में भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत से पहले जो देश आजाद हुए वह विकसित हो गए लेकिन हम अभी तक विकासशील देशों की श्रेणी में ही आते हैं।
मगर, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय की विचाराधारा को लेकर जिस दल की शुरूआत की थी, वो आज 1980 से भारतीय जनता पार्टी बनकर उस विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है।
जो मशाल पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी के हाथ में होती थी, वह आज नरेंद्र मोदी के हाथ में है और वहीं देशभक्ति और अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने की उसी विचारधारा पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए भाजपा का झंडा फहराया और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाकर सैल्यूट किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर, किरणपाल चौहान, ओम सहगल, कपिल विज, संजीव वालिया, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र तिवारी, संजीव वालिया, बलकेश वत्स, रवि सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, नरेंद्र राणा, अनिल कौशल, रणधीर सिंह, राज कुमार राजा, ललित कुमार, आशीष गुलाटी, फकीरचंद सैनी एवं अन्य मौजूद रहे।