अम्बाला/भव्या नारंग: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बरसातों के उपरांत सड़कों की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइटों में सुधार के दिशा-निर्देश दिए।

विज ने नगर परिषद अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर एवं अन्य कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में फेंसी लाइट लगाने के भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सेवा समिति रोड की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गृह मंत्री ने अधिकारियों से नाइट फूड स्ट्रीट, साइकिल ट्रैक, सुभाष पार्क में ई-लाइब्रेरी बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाली महेशनगर ड्रेन को भी पक्का करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक के दौरान नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह, एक्सईएन मनदीप सिंह, एमई हरीश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *