चंडीगढ़ /भव्या नारंग: हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज आस्ट्रेलिया के कैनबरा में आस्ट्रेलिया के सिटी सर्विसज और परिवहन मंत्री क्रिस्टोफर जेम्स स्टील से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा और आस्ट्रेलिया के बीच विभिन्न विषयों पर सहयोग के संबंध में चर्चा और विचार-विमर्ष किया गया। इनमें मुख्यतः स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा इत्यादि शामिल हैं।

इस मुलाकात के दौरान आस्ट्रेलिया के सिटी सर्विसज और परिवहन मंत्री क्रिस्टोफर जेम्स स्टील ने हरियाणा के साथ उपरोक्त क्षेत्रों में सहयोग करने की इच्छा जताई। बैठक के दौरान विज ने क्रिस्टोफर जेम्स स्टील को हरियाणा आने का निमंत्रण दिया जिस पर स्टील ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए हरियाणा आने की इच्छा जताई। मुलाकात के दौरान स्टील ने विज से कहा कि वे भविष्य में हरियाणा के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं ताकि परस्पर संबंधों को ओर अधिक प्रगाढ किया जा सकें।

उल्लेखनीय है कि शार्टटर्म रोजगारपरक पाठयक्रमों के लिए आस्ट्रेलियन सरकार के साथ हरियाणा के विभिन्न संगठनों व निकायों के बीच समझौते करने पर विचार-विमर्ष हो चुका है जिसके जल्द ही सिरे चढने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *