अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि “केजरीवाल हमेशा हाथ में तेल और माचिस लेकर घूमते हैं और हिंदुस्तान में कुछ भी होता है तो आग लगाने का काम करते हैं।”
विज गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं भी कुछ होता है तो केजरीवाल उसमें आग लगाने से पीछे नहीं हटते और वह समझते हैं कि केजरीवाल यहीं सब करने के लिए राजनीति में आए है।
गृह मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों का मुद्दा है, अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में है और पहलवान भी दिल्ली में बैठे है, ऐसे में पहलवानों की समस्या का उन्हें मिल जुलकर समाधान करवाना चाहिए और इसे हल करवाना चाहिए।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए थे जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है।