अम्बाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर राष्ट्रति कलर अवार्ड का बैच लगाकर हरियाणा पुलिस में इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि “हमारी पुलिस काम करने में सर्वश्रेष्ठ है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा पुलिस को “धाकड़” की उपाधि से नवाज कर गए हैं।”

विज बुधवार को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए गए जनता दरबार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अम्बाला छावनी थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय कलर बैच को लगाया और तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा हरियाणा देश का दसवां प्रदेश है जिसे राष्ट्रपति फ्लैग मिला है और पिछले 25 वर्ष का रिकार्ड देखने के बाद ही राष्ट्रपति फ्लैग मिलता है जोकि गर्व की बात है। अब एक सिपाही से लेकर डीजीपी ने यह कलर बैच लगा सकता है और इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी में इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर इसे लगाकर इसकी शुरूआत की गई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस तारीफ के काबिल है क्योंकि उसे राष्ट्रपति कलर फ्लैग गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को मधुबन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय कलर अवार्ड से अलंकृत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *