अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले किए, कभी 2-जी स्कैम, कभी कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला तो कभी सैनिकों की विधवाओं के लिए मकानों में घोटाला।
विज ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी की जांच करवानी चाहिए।
इनके ऊपर कितने केस देश और प्रदेश में चल रहे हैं। प्रदेश में हुड्डा की जांच चल रही है और मामला कोर्ट में है। विज ने कहा कि पहले यह अपने कपड़े साफ करें फिर किसी पर आरोप लगाए।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार पर दिए बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा सरकार ने ने 10 साल प्रदेश में राज किया लेकिन एक भी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाए।
हमारे मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने एक ही प्लेटफार्म पर सबका डाटा मुहैया करवाया है जिसके अनेकों लाभ हैं और आने वाले समय में और भी ज्यादा लाभ होगा।
गौरतलब है कि हुड्डा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे कि सरकार पोर्टल बनाने व लाठियां भांजने में व्यस्त है।
कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताने पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी देना अच्छी बात है लेकिन इस मामले में सुरजेवाला को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
हमारी पार्टी किसानों की बेहद चिंता करती है और उन्हें उम्मीद है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।