चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम पर मंथन होगा। साथ ही BJP व JJP के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर चल रही तकरार पर भी कांग्रेसी दिग्गज चर्चा करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेसी विधायकों के साथ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी मौजूद रहेंगे।

यह बैठक चंडीगढ़ में हुड्डा के निवास पर होगी, जिसमें विधायक मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

सरकार के खिलाफ नए आंदोलन की तैयारी
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी। हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन इस बैठक में गठबंधन की सरकार के विरुद्ध आंदोलन के नए प्रारूप पर चर्चा हो सकती है।

यमुनानगर में सफल रहा विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम
यमुनानगर में हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम काफी चर्चित और सफल रहा है। यमुनानगर अंबाला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा और उत्तर हरियाणा का अंतिम जिला है। इस लिहाज से यमुनानगर में हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के कामयाब होने का मतलब राजनीतिक गलियारों में उनकी पार्टी व जनता पर मजबूत पकड़ के रूप में देखा जा रहा है।

बैठक में यह होंगी घोषणाएं
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अगले संसदीय क्षेत्र में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। सिरसा, हिसार, भिवानी और रोहतक संसदीय क्षेत्रों में अभी यह कार्यक्रम होने वाले हैं, जबकि छह लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हो चुके हैं। बैठक में नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ा आंदोलन खड़ा करने और राज्यपाल से मिलने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

INLD के प्रस्ताव पर भी चर्चा
बैठक में INLD के साथ संभावित गठबंधन के मिल रहे प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अनुसार बजट सत्र के बाद चूंकि विधायक मिल बैठकर चर्चा नहीं कर सके, इसलिए आज दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि जब चर्चा होगी तो हर तरह के मसले पर बातचीत और फैसले लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *