हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा शुक्रवार को रेवाड़ी में पू‌र्व विधायक राव अभय सिंह की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने इस कार्यक्रम में हुड्‌डा की धुर विरोधी छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा और किरण चौधरी को भी आमंत्रित किया था।

लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे है।

कार्यक्रम दोपहर 3 बजे बाद केएलपी कॉलेज में शुरू हुआ। इस मौके पर ‘गरीबों के हमदर्द राव अभय सिंह’ के नाम की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री के अलावा अन्य नेता भी पहुंचे है।

कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं का पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव और उनके विधायक बेटे चिरंजीव राव ने स्वागत किया। कैप्टन अजय के पिता राव अभय सिंह 3 बार विधायक रहे हैं। कैप्टन के बताया कि उनके पिता अपनी सैलरी का मात्र एक रुपया लेते थे। रेवाड़ी को पानी की सौगात देने वाले राव अभय सिंह ही थे।

बता दें कि पिछले 10 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बीच राजनीतिक दूरियां बनी हुई थी।

कैप्टन ने पूर्व में कई बार खुलकर भूपेन्द्र हुड्‌डा पर कटाक्ष भी किए। दोनों के बीच दूरिया इतनी बन गई कि दोनों बहुत कम ही एक साथ नजर आए।

हालांकि पिछले दिनों कैप्टन के विधायक बेटे चिरंजीव पुत्ररत्न की प्राप्ति के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह हु्ड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेन्द्र हुड्‌डा अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए थे।

इसके बाद से ही दोनों के बीच चली आ रही दूरियां धीरे-धीरे कम होने लगी। 5 दिन पहले ही चिरंजीव के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा ने रेवाड़ी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। अब कैप्टन ने अपने पिता पूर्व विधायक राव अभय सिंह की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा को बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *