करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा कांगे्रेस की ओर से सीएम सिटी में युवा अधिकार यात्रा निकाली गई। सीईटी परीक्षा देने वाले हजारों युवा और कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए। जीटी रोड स्थित विवान पैलस के नजदीक से कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा व नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी की अगुवाई में युवाओं और कार्यकर्ताओं का हुजुम सीएम आवास की ओर रवाना हुआ। करनाल में यह यात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की देखरेख में निकाली गई।
अपने संबोधन में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार सालों में युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया है। सीईटी की परीक्षा में 15 से 20 सवाल ऐसे पूछे गए, जिनके सवाल सीएम और पेपर बनाने वाले अधिकारियों को भी नहीं पता होंगे। युवाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए कुरुक्षेत्र में यज्ञ करके संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि वन विभाग की भर्ती में महिलाओं की छाती नापने का सरकार का फरमान शर्मसार करने वाला है। ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए और फरमान जारी करने वालों को डूब मरना चाहिए। उन्होंने युवाओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि करो या मरो की स्थिति हम सबके सामने है। एकजुट होकर लड़ाई लडऩी है। सरकार से युवाओं के हक लेकर ही दम लेंगे। सीएम पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को आरएसएस के बाहर कुछ नहीं समझ आता।
इस अवसर पर किरण चौधरी ने कहा कि सीईटी को कॉमन एक्सपलोशन टेस्ट का नाम दिया जाना चाहिए। वह सीईटी के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी। युवा अधिकार यात्रा से बदलाव का आगाज हो गया है। कांग्रेस युवाओं के लिए सरकार से लड़ाई करेगी। कांग्रेस की सरकार आने पर सही नीतियां बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय घर बैठने का नहीं है और न ही एक दूसरे की टांग खींचने का है। मिलजुल काम करने का वक्त आ गया है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता गरीब आदमी की आवाज उठाने के लिए सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पीएम पूरा नहीं कर पाए। युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। गठबंधन सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकार में डाला है, जिसे कांग्रेस संघर्ष करके प्रकाश की ओर ले जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने पिछले नौ सालों में सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ यह सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ है। लोगों में भारी आक्रोश है और अगले साल होने वाले चुनाव में जनता भाजपा जजपा को सबक सिखाएगी।
ज्ञापन में कहा गया किहरियाणा देश का ‘‘बेरोजगारी हब’’ बन गया है। सच्चाई यह है कि भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है। हरियाणा के लाखों गुणी युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, न सरकारी नौकरी है, और न ही प्राईवेट सेक्टर में नौकरी की उम्मीद। कुछ है तो 40 से अधिक परीक्षाओं के पेपर बेचने वाला ‘‘पेपर लीक माफिया’’। बेरोजगारी में हरियाणा देश में लगातार नंबर वन है। पिछले कई सालों से बेरोजगारी दर 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत से अधिक है। हरियाणा के सरकारी विभागों व बोर्ड तथा निगमों में क्लास 3 व क्लास 4 के 60,000 पदों की भर्ती के लिए 1000,000 से ज्यादा युवाओं ने दरखास्त दी है। आलम यह है कि हरियाणा में न कच्ची नौकरी है, और न पक्की।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, श्रुति चौधरी, रामकिशन गुर्जर, विधायक शमशेर गोगी, श्वेता ढुल, कृष्ण सात्रोड़, आनंद जाखड़, भूपिंद्र लाठर, सुखराम बेदी, प्रदीप चौधरी, राजेश पुलकाफिया, प्रदीप जैलदरार, डा. हिम्मत यादव, पंकज पूनिया, जयपाल मान, राजेश पधाना, राजेश चौधरी, प्रेम सचदेवा, राजेश चौधरी, राजबीर चीमा, इंद्रजीत गोराया, ललित बुटाना, ओमप्रकाश सलूजा, जोगिंद्र वाल्मीकि, डा. सुनील पंवार, संजीव कांबोज, राजिंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, विनोद पाल, बिट्टू संधु, राजिंद्र बल्ला, लक्ष्मीकांत शर्मा, अमन चीमा, राजेश संधलाना, दिलबाग ढांडा आदि मौजूद रहे।