करनाल/कीर्ति कथूरिया : सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में श्री कृष्ण कहते हैं केवल डरपोक और कमजोर लोग ही चीजों को भाग्य पर छोड़ते हैं लेकिन जो मजबूत और खुद पर भरोसा करने वाले होते हैं वह कभी भी नियति या भाग्य पर निर्भर नहीं रहते गीता के अनुसार सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बना वह परमात्मा आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से भी जानता है।

सुमिता सिंह ब्रह्म नगर हांसी रोड में श्री दुर्गा मंदिर द्वारा श्री कृष्ण जी की छठी के उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे इस मौके पर मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया मंदिर के प्रधान व मेंबर और लोगों ने सुमिता सिंह के पहुंचने पर फूल मलाओं से स्वागत किया इस मौके पर सुमिता सिंह ने सभी को श्री कृष्ण जी की छठी के उत्सव की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अगर प्रेम और भक्ति जीवन में है तो भगवान अमीरी और गरीबी नहीं देखते उसे अपने हृदय से लगा लेते हैं सुदामा कृष्ण के बचपन के सखा है गरीब है लेकिन दरिद्रता नहीं है जितेंदिया है चार मुट्ठी चावल लेकर द्वारकाधीश से मिलने गए भगवान ने एक मुट्ठी चावल खाए और सुदामा को कुबेर का खजाना दे दिया इतने दयालु हैं।

भगवान जीवन में कभी किसी दूसरे का हक नहीं रखना चाहिए नहीं तो जीवन में निर्धनता आती है उन्होंने कहा कि भजन भक्ति से ही कल्याण होगा जीव को सदगति भगवान नाम से ही होगी कलयुग में भवसागर से पर होने का भगवान नाम जप सुगम मार्ग है इस अवसर पर दीपक अत्री,आजाद,मोहनश्याम शास्त्री, सावित्री,शिवशंकर, भारती,कमलेश, सन्तोष तेज़ान,नीलम मल्होत्रा,नहरिका, कैलशो,सुनिता,मीरा ,शिवम, निशांत , जितेंद्र कुमार,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *