इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सीबीआई और ईडी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर इसलिए कार्रवाई नहीं करती है, क्योंकि भाजपा और हुड्डा में पूरी तरह से मिलीभगत है।

2024 में भी पूर्व सीएम हुड्डा भाजपा की ही मदद करेंगे क्योंकि उनको जेल जाने का डर है। यह तो साफ हो चुका है कि अब तक हुड्डा भाजपा की ही दया पर जेल जाने से बचे हुए हैं।

अभय चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की ही बनेगी, प्रदेश की जनता यह मन बना चुकी है। अभय सिंह चौटाला वीरवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थो।

उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा का प्रदेश में जनाजा निकल चुका है। आज भाजपा नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वह प्रदेश के किसी गांव में जाकर जनसभा कर लें।

भाजपा ने नौ साल के शासन काल के दौरान जनहित में कोई कार्य नहीं किया, बल्कि जजपा के साथ मिलकर जनता को लूटने का काम किया है।

अभय चौटाला ने आप पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जिसने गलत किया है वह जेल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *