करनाल/कीर्ति कथूरिया :  सदर बाजार की ज्वाहर मार्केट में श्री गणेश चतुर्थी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। भगवान श्री गणेश का भव्य पांडाल सजाया गया है। प्रतिदिन श्रद्धालु सुबह और शाम को आरती कर श्री गणेश से परिवारों में सुख समृद्धि की कामनाएं कर रहे हैं।

करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना को आयोजन कमेटी की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। दोनों नेताओं का यहां मौजूद लोगों ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना ने श्री गणेश की पूजा अर्चना कर सबके मंगलमय जीवन की कामना की।

इस मौके पर त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भारत महापुरुषों और विद्वानों की धरती है। महापुरुषों और विद्वानों ने भारत की पावन धरती पर अवतार लिए। सृष्टि में बस रहे लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की राह दिखाई। भगवान श्री गणेश विघनहर्ता हैं।

उनकी पूजा करने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। अशोक खुराना ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी उत्सव हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है। सबको शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। पूर्व सचिव राजिंद्र पप्पी ने सबको सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजकों ने प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर चेतन जोया, विजय निर्वाण, प्रशांत डाबी, कमल डाबी, पवन चितारा, राजेश चितारा, कन्हैया, राजू गोपाल, गणेश व कृष्ण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *