अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोमवार को उनके आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों एवं अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों युवाओं ने प्रिंस टुंडला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और उनका आर्शीवाद लिया।
टुंडला के अलावा गांव पंजोखरा साहिब, करधान, कलरहेड़ी, टुंडली, गाडा-बाडा, खोजकीपुर सहित अन्य गांवों से सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल हुए। गृह मंत्री अनिल विज ने सभी को भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। विज ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ है और उन्होंने पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनाकर सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। युवाओं ने गृह मंत्री को फूल-मालाएं भेंट कर उनसे आर्शीवाद लिया और पार्टी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।
पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत आज अम्बाला दिन-रात तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। अम्बाला छावनी में विकास के इतने कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। सुभाष पार्क सैर-सपाटा करने के लिए आज नंबर एक स्थान बन गया है और बाहर के शहरों के लोग यहां आ रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है और सिविल अस्पताल में आज दूसरे राज्यों से लोग ईलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।
इन युवाओं ने भाजपा का दामन थामा
भाजपा में टुंडला से प्रिंस, अभिषेक सिंह, सिमरनजीत सिंह, जतिन काकरान, सिकंदर, सतविंद्र सिंह, हरमन सिंह, गगन, साहिल, संदीप, हरिंद्र, रविंद्र, प्रतीक, मनिंद्र, रोहित, गगू, तरनदीप, जग्गी, जस, सुखा गुरलीन, हैरी, सतविंद्र, अभिषेक, कमलजीत सिंह, अभिषेक, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, विवेक, गुरजंट, प्रवेश, कमलजीत सिंह, अभिषेक, मनीष, अमरजीत, अरूण, गगन, बीरबल, गुरजंट, गुरनाम, गुरलीन, अरमान, जसप्रीत, तरणदीप, कुलदीप, कुलविंद्र, सतविंद्र, अभिषेक, गुरजोत, गुरजिंद्र, विकास, हरदीप, संदीप, गौरव, दीपक, इकबाल, विक्की, विकास, आशू, हर्षदीप, गुरजंट, शुभम, सौरव, लवली, शानू, जस्सी, गुरजोत, अंकित, रजत, सुमित, गुरजीत, जसमान, मंजोत, अनिकेत एवं अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता विजेंद्र चौहान, ललित चौधरी, सुरेंद्र तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।