जींद/समृद्धि पराशर: इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला को विदेशी मोबाइल फोन नम्बर से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल फोन पर विदेशी नम्बर से कॉल करके धमकी दी गई है। जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इनेलो द्वारा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। 18 जुलाई को जींद के गांव ललित खेड़ा के पास उनकी पैदल यात्रा पहुंची। रात को करीब 9 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे और अभय सिंह चौटाला को मारने की धमकी दी । मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।