चरखी दादरी/समृद्धि पाराशर: पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को ठगबंधन करार दिया। कहा कि जनता की कमाई लूटकर पंूजीपतियों को दी जा रही है वहीं सरकार अपने स्वार्थ के लिए गरीबों को बेसहारा कर रही है। बुजुर्गों की पेंशन काटी तो किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। वहीं इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने भी जजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम आया के नारों से सीएम का सपना देखने वालों की जनता उनकी शक्ल तक देखने को खुश नहीं है।

इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा दादरी हलके में पहुंची और पार्टी नेताओं ने कई गांवों में सभाओं को संबोधित किया। यात्रा के दौरान अभय चौटाला बीमार होने के कारण शामिल नहीं हो पाए। ओपी चाैटाला ने भाजपा को सत्ता से निकालने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि इनेलो ने अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग का कल्याण किया था। इनेलो की सरकार जाने के बाद तो जनता को लूटने का सिलसिला चल रहा है। अपने स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने जनता को बरगलाकर अपना स्वार्थ साधने का काम किया है।

वहीं इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जजपा वालों को बचपन से ही सीएम-सीएम खेलने का शौक था इसलिए सीएम आया के नारों से खुश हो रहे हैं। हरियाणा की जनता ऐसे नारे लगवाने वालों की शक्ल देखने को खुश नहीं है। गठबंधन मंे बैठकर जजपा का सीएम बनाने की बात करने वालों के दिन लदे चुके हैं। यहीं कारण है कि 2024 के विधानसभा चुनावों मंे जजपा 10 से जीरों पर आ जाएगी। वहीं उन्होंने इनेलो के गठबंधन को लेकर कहा कि अभी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है, कोई भी पार्टी समर्थन के लिए मानती है तो इनेलो गठबंधन को लेकर तैयार है और पूरा साथ भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *