नई दिल्ली 27 अप्रैल – हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय दर्ज करेगी क्योंकि इन चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है’’।

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम/टिकटों का फैसला करने में लगभग पूरा एक महीना लगा दिया है और दब कर इनकी लड़ाई होती रही है। अब टिकटें कमरे से बाहर आ गई है और इनकी लड़ाई भी कमरें से बाहर आ गई हैं’’।

विज आज यहां नई दिल्ली के हरियाणा भवन में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के नेताओं द्वारा जगह जगह पर मोर्चा लगाने की बात सुन रहे है और सुना है किरण चौधरी भी मीटिंग कर रही है’।

विज ने कहा कि ‘बीरेन्द्र सिंह जी का भारतीय जनता पार्टी में पूरा सम्मान था लेकिन वो अपने निजी कारणों से टिकट के लिए ही शायद कांग्रेस में गए थे, परंतु उनको भी टिकट नहीं मिली है और वह भी कहीं पर मीटिंग कर रहे हैं’।

विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘ये इनकी जंग जो अंदर होती रही वह अब चुनाव तक बाहर होती रहेगी’’।

बीरेन्द्र सिंह के भाजपा में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैं तो इस स्थिति में नहीं हूं लेकिन पार्टी के जो कर्ता-धर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेन्द्र सिंह जी छोड़कर क्यों गए थे और उनको आना चाहिए या नहीं आना चाहिए’’।

श्रुति चौधरी की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस की हाईकमान ने कई चीजों को यकीनी तौर पर देखा होगा। कई बार हक में कहने वाले कम हो जाते हैं और विरोध में कहने वाले ज्यादा हो जाते हैं’’।

बृजेन्द्र सिंह को लोकसभा सीट न मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के ब्यान कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें एडजस्ट किया जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘ऐसा है, कि टुकडा डालकर ही रखते हैं, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे- आज क्या कर दिया और कल क्या करेंगे अर्थात कोई न कोई लालच देकर ही रखेंगें और ऐसे ही पार्टियां चलाते हैं’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *