करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल श्री जाहरवीर गोगा जी की 10वीं पर (स्व. श्री लाला साधू राम सिंगला जी) की याद में हनुमान कुश्ती अखाड़ा कमेटी द्वारा 16वां विशाल कुश्ती दंगल गांव गोन्दर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की सर्वप्रथम गोगा मेडी में मत्था टेक भण्डारे में प्रशाद ग्रहण किया तत्पश्चात कुश्ती अखाड़ा में रिबन काट कर दंगल की शुरूआत की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि दंगल एक पुरानी परंपरा है ऐसे आयोजन से ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को उभरने और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के दांव-पेंच की बारीकियों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि खेल प्रत्येक मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है जो उन्हें स्वस्थ और शारीरिक शक्ति प्रदान करता है। जीवन के प्रत्येक चरण में इसका बहुत महत्व है। इससे लोगों के व्यक्तित्व में भी निखार आता है. खेल हमारे सभी अंगों को सचेत रखते हैं और नियमित रूप से कोई न कोई खेल खेलने से हमारा दिल मजबूत होता है।
इस तरह के आयोजन आज भी हमारे इलाकों में कायम है उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी ।
जाहरवीर गोगा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि गोगाजी चौहान राजस्थान के लोक देवता हैं जिन्हे जाहर पीर के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक शहर गोगामेड़ी है। यहां भादों कृष्णपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला भरता है। इन्हें हिन्दू ,सिखऔर मुसलमान तीनो पूजते हैं। गुजरात मे रेबारी जाती के लोग गोगाजी को गोगा महाराज केे नाम सेे बुलाते है।
लोकमान्यता व लोककथाओं के अनुसार गोगाजी को साँपों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। लोग उन्हें गोगाजी, गुग्गा वीर, जाहिर वीर,राजा मण्डलिक व जाहर पीर के नामों से पुकारते हैं। यह गुरु गोरक्षनाथ के प्रमुख शिष्यों में से एक थे। राजस्थान के छह सिद्धों में गोगाजी को समय की दृष्टि से प्रथम माना गया है।
इस मौके पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री विनय संधू गगसीना , विनोद राणा गोन्दर, गांव गोन्दर के सरपंच मोहन शर्मा, स. परमजीत सिंह गिल, नम्बरदार वेद प्रकाश त्यागी, पूर्व सरपंच राजिन्द्र राणा, प्रधान व्यापार मंडल बलबीर राणा, शिवकुमार राणा, राजिन्द्र राणा, वाईस चेयरमैन ब्लॉकसमिति नवीन राणा, एम.डी. ग्लोरियस पब्लिक स्कूल ईश्वर राणा, पूर्व सरपंच बलविन्द्र राणा, मा. रण सिंह, समाजसेवी, बिजेन्द्र राणा, जिन्दर पाल शर्मा, प्रधान राजकुमार राणा, समाजसेवी ईश्वर सिंह राणा, रमेश राणा, राजिन्द्र राणा, कमेटी के सदस्य संयोजक संजय पहलवान, परविन्द्र पहलवान, हरिओम पहलवान, राहुल पहलवान, कुलदीप राणा, गौरव शर्मा, राहुल राणा, सतीश कुमार, महिपाल पहलवान, बिट्टू शर्मा, अनिल राणा, अनुज पेरा कमांडो, गौरव राणा, कृष्ण राणा, रविन्द्र राणा, मेहर सिंह राणा, प्रभात राणा, दीपक राणा, बिल्लू राणा, शिव कुमार मास्टर, विक्की मैम्बर, प्रदीप शर्मा, सुमित राणा आदि मौजूद रहे।