करनाल/भव्या नारंग: कांग्रेस नेता जीतराम कश्यप को कांग्रेस ओबीसी सेल का स्टेट वाइस चेयरमैन बनाया गया है, साथ ही उन्हें पानीपत कुरुक्षेत्र और सोनीपत जिले का प्रभारी भी बनाया गया है। करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने जीतराम कश्यप को फूल मालाएं पहनाई और नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर नवनियुक्त वाइस चेयरमैन जीतराम कश्यप ने ओबीसी सेल के स्टेट चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और कुमारी शैलजा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से उन्हें दी गई है उसे पूरी मेहनत लगन और जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा और आगे भी कांग्रेस पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया जाएगा। घोषणा करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आएगी तब तक भाजपा के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करते रहेंगे और भाजपा की जड़े हिला कर ही दम लेंगे। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा ताकि दबे कुचले समाज के लोगों को भी उनका हक मिल सके।

विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कुश्ती खिलाड़ियों के मामले पर सरकार को घेरा : असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है, उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए क्योंकि भाजपा की तरफ से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया था। वीरवार को करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास के समक्ष सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन द्वारा काली पट्टी बांधकर धरना देने के मामले में विधायक ने चुटकी ली और कहा उमेश चांनना को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री आवास का नाम संत कबीर कुटीर रखने पर भी वोटों की राजनीति से संबंधित बताया और कहा कि भाजपा वास्तव में संत कबीर की नीतियों और उपदेश को नहीं मानती। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि खुला दरबार लगाने की बजाए गिनती के लोगों से जनसंवाद करते हैं और पर्ची सिस्टम के आधार पर एंट्री मिलती है।सुझाव देते हुए कहा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को कॉन्ग्रेस आपके समक्ष कार्यम कार्यक्रम होना चाहिए क्योंकि पूरे विपक्ष के लोग साथ नहीं है। साथ ही कहा कि कांग्रेस का संगठन तुरंत प्रभाव से बनना चाहिए लेकिन जिन लोगों की जिम्मेदारी संगठन बनाने की है वह गंभीर नहीं हैं। इस अवसर पर ललित बूटना, ओम पॉल कश्यप, प्रधान कश्यप धर्मशाला कुरुक्षेत्र,गोपाल कृष्ण सहोत्रा,अरुण पंजाबी,ओम प्रकाश सलूजा , पूर्व निगम पार्षद विनोद तीतोरिया, राजकिरण सहगल, सुनहरा बाल्मिकी ,एडवोकेट सुनील बसताडा,राहुल भर्ती ,राकेश राणा ,गोविंदा, देवेंद्र कुमार एडवोकेट, सतबीर सिंह शर्मा, देशराज कश्यप, सतपाल सैनी, परवीन कश्यप, संजू कश्यप, जयभगवान कश्यप, पुन्ना राम, प्रदीप कश्यप, संजीव कश्यप, सतेंद्र कश्यप, रविंद्र कश्यप, संदीप लामसर, करमबीर कैरवाली, सुनील खोराखेड़ी, दयाला पहलवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *