चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: अजय सिंह चौटाला ने बताया कि जेजेपी चौधरी देवी लाल की नीतियों का अनुसरण कर रही है। उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में जनता ने ही सिद्ध कर दिया है कि इनेलो और जेजेपी ने कितनी सीटों पर जीत हासिल की। साथ ही मतदान प्रतिशत किस पार्टी का अधिक रहा।
बता दें कि जजपा सुप्रीमो व जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने आज एलनाबाद में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भाग लिया। इस मीटिंग का आयोजन पूर्व में हरियाणा सरकार में मंत्री रहे व ऐलनाबाद से पांच बार विधायक रहे चौधरी भागीदारी द्वारा बनाए गए जजपा कार्यालय में किया गया। मीटिंग में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभा का मंच संचालन जननायक चौधरी देवी लाल के नौंवे रत्न माने जाने वाले भागी राम के पुत्र एडवोकेट सुरेंद्र कुमार ने किया। मीटिंग में पहुंचे जजपा के सिरसा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने बोलते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में रहकर न केवल सिरसा जिला का बल्कि समस्त हरियाणा के विकास करने का काम किया है, लेकिन वह अनेकों चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाए है। इसका सबसे बड़ा कारण की दुष्यंत के नाम के आगे उप लगा होना है। इसलिए वह सभी मिलकर 2024 में इस उप लगे नाम को दूर करने का काम करेंगे। जिससे जजपा द्वारा किए वादे निश्चित तौर पर पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में आम आदमी पार्टी को एक बीमारी का नाम दिया और उस बीमारी से बच कर रहने के लिए लोगो को सजग किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी नाम की पार्टी की एक बीमारी भी लोगो को बरगलाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि वह पार्टी हम सब के लिए बीमारी इस लिए है कि दिल्ली प्रदेश में वह एक छोटी सी फेक्टरी में पानी के नाम से 35 लाख रुपए वसूल करती है तो ऐसे में जब वह हमारे क्षेत्र में जहाँ हम पांच से दस लाख रुपए में अपना मकान बना जीवन बसर कर लेते है तो ऐसे में 35 लाख रुपए पानी के लिए कैसे भर पाएँगे । इस लिए इस बीमारी से बचना जरूरी है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन की बात के जवाब को गोल करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात का फैंसला दुष्यंत व भाजपा हाईकमान दोनों ने करना है ओर वह इस बात को भी गोल कर गए कि जब उनसे यह पूछा गया कि वह हर जगह दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री की जगह अब 2024 में मुख्यमंत्री बनाने की बात करते है तो क्या इस बात पर भाजपा सहमत होगी या फिर भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ जजपा अकेले चुनाव लड़ेगी के सवाल पर कोई भी सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। आज के इस कार्यक्रम में जजपा जिला अध्यक्ष सिरसा अशोक वर्मा, सर्वजीत सिंह मसीतां, हरी सिंह भारी, युवा अध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादु, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार,शगन जीत गिल समेत भारी संख्या में जेजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।