प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांदरबल से लेह तक सुगम यात्रा की सौगात देंगे। आज सोनमर्ग से पहले शुटकड़ी नामक स्थान पर प्रधानमंत्री जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लोहड़ी व मकर संक्रांति का अवसर जम्मू-कश्मीर के लिए खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण साढ़े छह किलोमीटर लंबी जेड़ मोड़ सुरंग का लोकार्पण कर सकते हैं।
हालांकि, उनका यह दौरा मौसम पर निर्भर रहेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने वर्षा-बर्फबारी की संभावना जताई है। यह सुरंग श्रीनगर से लद्दाख के बीच सदाबहार यातायात की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार एसपीजी का दल गुरुवार को श्रीनगर पहुंच रहा है। यह दल जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय से पीएम के कश्मीर दौरे का सुरक्षाचक्र तैयार करेगा।